Thursday, November 18, 2010
Wednesday, November 17, 2010
ईद मना रहे सभी भारतवासियों को आदाब अर्ज़ है ...
वतन के आगे कुछ नहीं.
इसके आन,बान और शान की खातिर
सर्व धर्म सद्भावना अपनाएं,
मिल-जुलकर रहें,
इसी में अपनी शान है.
यदि अपना मस्तक ऊपर रखना हो
तो कभी किसी अफवाह में न फंसें
न ही किसी के भड़काने पर भड़कें.
मेरा भारत वाकई महान है.
इसका सर नीचा कदापि न होने दें.
यदि हम मिल-जुलकर रहें,
देश में अमन चैन और शांति हो
तो भारत में एक बार फिर
सोने की चिड़ियों का बसेरा हो जायेगा.
क्या आप वो दिन देखना नहीं चाहते हैं?
Subscribe to:
Posts (Atom)