कैम्ब्रिज फौन्डेशन स्कूल राजोरी गार्डेन के अभिभावकगण,
आज कैम्ब्रिज फौन्डेशन स्कूल राजोरी गार्डेन के गलत गतिविधियों, अनैतिक एवं अवैध हरकतों के खिलाफ जो मोर्चा हमने मई माह में खोला था, उसमें हमारी जीत हुई. इसके लिए बधाई के पात्र आप हैं. जून माह में आपने जो काम मुझे सोंपा था आज वोह पूरा हुआ मुझे इस बात की बेहद ख़ुशी है. आप सभी के भरपूर सहयोग के लिए मैं आप सब का आभारी हूँ और आप लोगों का बहुत बहुत शुक्रगुजार हूँ. यकीन मानिये आपके सहयोग के बिना हम इस लड़ाई को जीतना तो दूर, ये लड़ाई लड़ पाना भी हमारे लिए संभव नहीं था. इस खातिर इस जीत का सारा श्रेया आप लोगों पर जाता है और इसी कारण जीत का सेहरा भी आप लोगों के सर पर बंधना चाहिए. हमें आपने निम्न कार्य सौंपे थे: १. आर्थिक रूप से पिछड़े अभिभावकों के बच्चों के शिक्षा शुल्क माफ़ कराना २. विद्यालय में अभिभावक शिक्षक संगठन का गठन कराना आर्थिक रूप से पिछड़े अभिभावकों के बच्चों के शिक्षा शुल्क माफ़ कराने से सम्बंधित जितने भी मसले मेरे सामने रखे गए उन सभी का निदान हो गया. हमने सरकार पर इतना दबाव बना दिया क़ि मजबूर होकर सरकार ने स्कूल को विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक संगठन का गठन करने के लिए सख्त हिदायत दिया. स्कूल को तत्काल पी टी ए का गठन करने के कदम उठाना पड़ा. लिहाज़ा स्कूल ने चुनाव घोषित कर दिया. और हमारी जीत हुई. आपको एक और बड़ी खुशखबरी देना ज़रूरी समझता हूँ. आप ख़ुशी से फूले नहीं समायेंगे जब आपको पता चलेगा क़ि स्कूल क़ि प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनीता पूरी को सी बी एस इ और शिक्षक निदेशालय से सख्त निर्देश मिला है क़ि वो फ़ौरन प्रधानाध्यापिका क़ि कुर्सी को त्याग दे. जिस प्रधानाध्यापिका ने आपके बच्चों पर ज़ुल्म किया अब उसे ही प्रधानाध्यापिका के पद से त्याग पत्र देना पड़ रहा है. क्या यह कम ख़ुशी क़ि बात है? अब इस स्कूल को आप ही लोगों को संभालना है. यहाँ क़ि हरएक गतिविधियों पर आपको नज़र रखना है. बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं. चाहे वो बच्चा हमारा हो या आपका. आपको जब कभी भी हमारी मदद क़ि ज़रुरत होगी आप हमेशा मुझे अपने बीच ही पाएंगे. मैं आपको आपके हक़ दिलाने का वचन देता हूँ.
DN SRIVASTAVA
CHAIRMAN (अध्यक्ष, अस्तित्व) astitva - NGO
contact # 09213505490
to know more about astitva, please log-on to www.astitva-dns.blogspot.com
email: hakaurnyayakijung@gmail.com
NOTE: PLEASE FORWARD THIS MESSAGE TO ALL PARENTS OF CAMBRIDGE FOUNDATION SCHOOL.