Wednesday, July 27, 2011

शिक्षा के अधिकार के हनन का नंगा नाच - देखिये दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय की घिनौनी करतूत - मासूम बच्चों को पढ़ाई से कर महरूम धकेला सडकों पर


(VIDEO - I)

दिल्ली के कालकाजी इलाके में एस के कान्वेंट स्कुल के मैनेजिंग कमेटी ने 18 अप्रैल 2011 को अचानक स्कुल के गेट पर ताला जड़ दिया| बच्चों को स्कुल के अन्दर घुसने से रोक दिया गया| 1988 में दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा मान्यता प्राप्त ये स्कुल किसी भी हालत में शिक्षा निदेशालय की रजामंदी के बगैर इस स्कूल को बंद नहीं किया जा सकता है|

देश के भविष्य इन बच्चों के दाखिले का विकल्प तलाशते जब हम पहुंचे दक्षिणी दिल्ली के शिक्षा उपनिदेशक श्रीमती अनीता सेतिया के पास तब हमें पता चला की शिक्षा निदेशालय इस हकीकत से भली भांति परिचित है| बच्चे पिछले चार महीनों से सड़क पर हैं| इस बात की दिल्ली के शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के पेशानी पर रत्ती भर शिकन नहीं दिखी|

हैरत करनेवाली बात यह है कि बच्चों को बिन मागे ही स्कूल प्रबंधन ट्रान्सफर सर्टीफीकेट (TC) बच्चों के घर भेजता रहा वो भी प्रधानाध्यापिका के दस्तखत के बगैर, और हैरानी कि बात ये है कि दक्षिणी दिल्ली के शिक्षा उपनिदेशक के दफ्तर से शिक्षा अधिकारी द्वारा इनपर अपनी मुहर लगाकर उसे सत्यापित भी किया जा रहा है|


No comments:

Post a Comment